Friday, 5 January 2018

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर - गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को लाभ के लिए

मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर 2018 का आयोजन किया है। इस शिविर को ‘राज्य बीमारी सहायता योजना‘ के तहत शुरू किया जा रहा है। यह शिविर से 5 जनवरी, 2018 से 11 फरवरी, 2018 तक आयोजित किया जाएगा। इन शिविर में योजना के तहत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम अंतर्गत प्रदेश के गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन कर रहे 0 से 18 वर्ष के समस्त बच्चों को लाभार्थी बनाया जाएगा।

राज्य बीमारी सहायता योजना के तहत लाभ लेने के लिए राज्य के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर ले सकते है तथा ऑफलाइन आवेदन भी पेश किये जा सकते है। इस योजना का उद्देश्य राज्य के गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों के रोगियों को योजना के तहत एक बार सहायता प्रदान की जाएगी तथा दूसरी बार पुनः चिह्नित बीमारियों में उपचार/ सर्जरी की आवश्कता होती है तो 2 लाख रुपये सकल सीमा में रहते हुए सहायता प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर – राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम अंतर्गत 0 से 18 वर्ष के समस्त जन्मजात हृदय रोग, श्रवण बाधित, मोतियाबिंद, कटे होठ एवं फटे तालू, क्लब फुट, भेंगापन, न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट, डेवलपमेंटल डिस्प्लेसिया ऑफ द हिप, ई.एन.टी. एवं दंत रोग से ग्रसित बच्चों एवं राज्य बीमारी सहायता योजना अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले गंभीर बीमारी से पीड़ित हितग्राहियों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य संस्थान में उपचारित कराया जाना है।

No comments:

Post a Comment