Friday, 5 January 2018

छत्तीसगढ़ जवाहर आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना 2018-19

छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति, जनजाति के प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए “जवाहर आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना 2018-19” के तहत आवेदन आमंत्रित किये गये है। इस छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा छठवीं एवं कक्षा नवमीं में प्रवेश हेतु एससी/ एसटी वर्गीय विद्यार्थियों को लाभार्थी बनाया जाता है। इस छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत, लाभार्थी बनने के लिए tribal.cg.gov.in पर आवेदन करना होगा।

छत्तीसगढ़ में संचालित किसी मान्यता प्राप्त शाला से कक्षा पांचवीं एवं आठवीं में नियमित अध्ययनरत् हो तथा कक्षा चौथी एवं सातवीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त किया हो। इच्छुक छात्र निर्धारित आवेदन पत्र पूर्ण कर अध्ययनरत् संस्था में जमा कर सकते हैं। योजना के तहत शिक्षण शुल्क, प्रवेश शुल्क, भोजन, आवास, गणवेश, जूते, मोज़े, स्वास्थ्य सुविधा एवं अन्य सुविधाएँ विद्यालय द्वारा मुफ्त प्रदाय किया जाता है।

जवाहर आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना 2018-19 आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2018 निर्धारित की गई है। उक्त योजनांतर्गत लिखित परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी, 2018 को सुबह 10 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक किया जाएगा। शाला प्रमुख द्वारा विद्यार्थियों के आवेदन का परीक्षण एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अग्रेषण हेतु 3 फरवरी, 2018 तक की तिथि निर्धारित की गई है।

जवाहर आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना 2018-19 आवेदन पत्र : CLICK HERE

No comments:

Post a Comment