Friday, 5 January 2018

हरियाणा नशामुक्ति योजना – नशे मुक्त करने के लिए

हरियाणा राज्य को नशा मुक्त करने के लिए “नशामुक्ति योजना” का शुभारम्भ किया जा रहा है। इस योजना को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से लागू की गई। इस योजना के तहत राज्य में नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र संचालित किये जाएंगे। योजना के तहत इन केंद्रों में नशे से ग्रस्त लोगों को इससे मुक्त करने के लिए निशुल्क इलाज किया जाता है।

इस आर्थिक सहायता के द्वारा केंद्रों में नशा ग्रस्त लोगों का निःशुल्क ईलाज किया जाएगा। योजना के तहत नशा मुक्त केंद्रों में दाखिल होने वाले लोगों को रहने, खाने एवं दवाइयों की सुविधा भी निशुल्क प्रदान की जाती है। इस योजना के द्वारा बहुत-से गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा। इस नशा मुक्ति योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन जमा करना होगा।

डीसी अमित खत्री ने कहा कि लोगों को नशे जैसी बुराई से मुक्त करने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही, यह कल्याणकारी योजना हर माह सैकड़ों की संख्या में लोगों को नशामुक्त करने में अपना अहम योगदान निभा रही है। इस योजना के तहत नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्रों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है।

No comments:

Post a Comment