Monday, 12 June 2017

डिजिटल कम्युनिटी पुलिसिंग प्रोग्राम उत्तरप्रदेश - डिजिटल वॉलंटियर्स ईमेल, ट्विटर, फेसबुक पेज पर दे सुझाव

उत्तरप्रदेश में जनता से जुड़ने व समस्याओं का समाधान निकालने के लिए प्रदेश की पुलिस ने डिजिटल कम्युनिटी पुलिसिंग प्रोग्राम को शुरू किया है | इस योजना के तहत राज्य के  डीजीपी सुलखान सिंह के आदेश पर 'डिजिटल वॉलंटियर्स' बनाए जाएंगे | इस योजना को प्रथम चरण में, परियोजना के रूप में कुछ जिलों में शुरू किया जाएगा तथा दूसरे चरण में, अन्य जिलों में विस्तार से शुरू कर दिया जाएगा |  उत्तर प्रदेश पुलिस की सोशल मीडिया सेल द्वारा डिजिटल वॉलंटियर्स के संदर्भ में जनता से सुझाव आमंत्रित किए गए है | डीजीपी मुख्यालय में पीआरओ एडिश्नल एसपी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि हम जनता के सहयोग से टू वे कम्युनिकेशन डेवलप करेंगे |

इस योजना को शुरू करने से पहले पुलिस विभाग ने खाका तैयार कर रखा है, जिसमें जनता से सुझाव आमंत्रित किए गए हैं | योजना में बेहतर सुझावों को अपने प्लान में शामिल कर एक ब्लू प्रिंट तैयार कर, इसके बाद लागू किया जाएगा | इस सुझाव की प्रक्रिया में वालंटियर का बैकग्राउंड और कम्युनिटी को वेबसाइट पर इतिहास चेक किया जाएगा, जिसमे थोड़ा समय लग सकता है |

डिजिटल कम्युनिटी पुलिसिंग प्रोग्राम :- 

इस योजना को नोएडा, वाराणसी, लखनऊ और आसपास के जिलों एवं बाराबंकी, सीतापुर आदि शामिल किए गए हैं | इस योजना में वॉलंटियर को सुझाव के लिए कोई भी व्यक्ति 10 बिंदुओं में अपने सुझाव दे सकता है | इसके लिए पुलिस ने ईमेल, ट्विटर, फेसबुक पेज जारी किये है |

ईमेल - dvuppolice@gmail.com

ट्विटर - @uppolice, #dvupp

फेसबुक - @uppolice

No comments:

Post a Comment