Friday, 23 June 2017

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने उत्तरप्रदेश में व्हाट्सप्प नंबर और मोबाइल नंबर जारी किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपने राज्य में शिकायत दर्ज करवाने के लिए व्हाट्सप्प नंबर लागू किया और 3 घंटो के अंदर कार्यवाई करने का वादा किया | यूपी में भाजपा सरकार ने बहुत से बदलाव किये है और आदेश जारी किया है, जिनसे राज्य में सुरक्षा कानून सख्त हुआ है | योगी सरकार द्वारा राज्य में जारी उनका यह संपर्क नंबर एक नई योजना का काम कर रही है | मुख्यमंत्री के इस नंबर पर कोई भी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है और दर्ज की गई समस्या या शिकायत पर 3 घंटो के अंदर करवाई की जाएगी | इस नंबर पर आने वाली समस्याओ व शिकायतों पर योगी जी की नज़र रहेगी | इस नंबर के जरिये कोई भी अभी समस्याओ को बिना परेशानी दर्ज करवा सकता है |

योगी सरकार ने लड़कियों की मदद के लिए और उनकी सुरक्षा के लिए एंटी- रोमियो स्क्वाड की शुरुआत की और अन्य मुख्य आदेश जारी किये | एंटी- रोमियो स्क्वाड की मदद से राज्य में लड़कियों और महिलाओ के साथ होने वाली छेड़छाड़ के साथ रोक लगाई गई है | इसी तरह अब योगी जी ने आपन व्हाटसअप फोन नंबर लागू कर दिया है |

सीएम ने राज्य के सभी लोगो की परेशानिया सुन पाए और उनको हल कर पाए उसके योगी जी ने अपना नंबर वास्तविक नंबर राज्य में जारी किया है | मुख्यमंत्री जी ने परीक्षाओ में हो रही नक़ल को रोकने के लिए भी फोन नंबर जारी किया है | सरकार राज्य में कण्ट्रोल रूम भी बनाएगी, जिससे जल्द-से-जल्द करवाई की जाए |

यूपी राज्य में जारी मुख्यमंत्री जी के नंबर पर शिकायत दर्ज करवाने का समय प्रात: 7 बजे से सायं 7 बजे तक होंगी | इसके लिए राज्य में कण्ट्रोल रूम भी स्थापित किये जाएंगे |

सीएम व्हाटसअप नंबर :- 09454404444
परीक्षा में नक़ल करने वालो की सुचना देने के लिए फ़ोन नंबर :- 0522-2236760, 9454457241

No comments:

Post a Comment