Sunday, 25 June 2017

मुख्यमंत्री पेंशन योजना राजस्थान

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने प्रदेश के सभी नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री पेंशन योजना की शुरुआत की है | यह योजना राज्य में सभी वर्गों के लिए लागू की है | सरकार द्वारा योजना को जारी करने का उद्देश्य यह है “सबका रखा ध्यान, किया सबका सम्मान, राजस्थान सरकार कि यही पहचान” | इस योजना को राज्य में 1 जुलाई, 2017 से लागू किया जाएगा |

सरकार ने पेंशन योजना को विभिन्न वर्गों में बाँटा है; मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना | इन पेंशन योजनाओं में जन्म से 75 वर्ष से अधिक आयु तक के नागरिकों के लिए शुरू की गई है | इस योजना के तहत विधवा, प्रीतिका एवं तलाकशुदा पेंशनर्स, जन्म से 8 वर्ष तक की आयु वाले बच्चो, 75 वर्ष के बुज़ुर्गो आदि को लाभार्थी बनाया जाएगा |

राज्य सरकार मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत  जन्म से 75 वर्ष आयु तक के नागरिकों को लाभ देगी तथा मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना के तहत राजस्थान सरकार बुज़ुर्ग महिलाओ को भागी/ लाभार्थी बनाया जाएगा | मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना : सरकार ने यह पेंशन योजना केवल वरिष्ठ नागरिको के लिए शुरू की गई है | यह योजना में 75 वर्ष के बुज़ुर्गो के लिए है |

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान : राजस्थान में इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय वृद्धावस्‍था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय नि:शक्त पेंशन योजना, वृद्धावस्‍था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, नि:शक्‍त व्‍यक्ति पेंशन योजना आदि अनेकों पेंशन योजनाओं को शुरू की गया है | जिसके तहत सभी आयु के नागरिकों को लाभार्थी बनाया गया है | इन योजनाओं में ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन पत्र जारी किये है |

Friday, 23 June 2017

योगी निःशुल्क लैपटॉप योजना उत्तरप्रदेश 12वीं पास छात्रों के लिए

योगी जी ने अपने प्रदेश में मेधावी छात्रों के लिए निःशुल्क लैपटॉप योजना को लागू किया | आदित्यनाथ योगी की इस योजना के तहत 22-23 लाख युवाओ को निशुल्क लैपटॉप देने की योजना बना ली है | इस योजना में केवल यूपी में पढ़ रहे युवाओ को लाभ मिलेगा | इस योजना की घोषणा अमित शाह द्वारा संकल्प-पत्र में की जा चुकी है | इस योजना की शुरुआत यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा की गई थी और अब इसको आगे भाजपा नेता यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी बढ़ा रहे है | इस फ्री लैपटॉप योजना में उन्ही छात्रों को लाभ मिलेगा, जो 12वीं पास करेंगे और उच्च शिक्षा में दाखिल लेंगे, लेकिन उन युवाओ को लाभ नही मिलेगा, जो यूपी से बाहर रह करे उच्च प्राप्त करेंगे | इस योजना में 2012 से 2014 तक 12वीं पास छात्रों को इस योजना का लाभ दिया जाता था लेकिन 2015 से यह योजना सिर्फ मेधावी छात्रों के लिए कर दी गई है और उच्च शिक्षा की शर्त भी रद्द कर दी गई |

इस योजना का आंकड़ो के मुताबिक लाभ लेने वाले 2017 के 12वीं पास छात्र 22 से 23 लाख है और इसी आधार पर मेधावी छात्रों के लिए निशुल्क लैपटॉपो की खरीदी होगी | इस योजना में आईटी और इलेक्ट्रॉनिक विभाग ने एक जीबी डाटा के साथ 15 हजार औसतन कीमत के प्रति लैपटॉप का आकलन किया है | 2015 व 2016 में लैपटॉप वितरण के समय कमी होने पर दोबारा ख़रीदा गया था | इन वर्ष में 14 हाजर रुपये में 80 हजार लैपटॉप के बजाय डेढ़ लाख लैपटॉप की खरीद की गई थी | 2015-2016 में इस योजना का बजट 100-100 करोड़ रुपये रखा गया था |


मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने उत्तरप्रदेश में व्हाट्सप्प नंबर और मोबाइल नंबर जारी किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपने राज्य में शिकायत दर्ज करवाने के लिए व्हाट्सप्प नंबर लागू किया और 3 घंटो के अंदर कार्यवाई करने का वादा किया | यूपी में भाजपा सरकार ने बहुत से बदलाव किये है और आदेश जारी किया है, जिनसे राज्य में सुरक्षा कानून सख्त हुआ है | योगी सरकार द्वारा राज्य में जारी उनका यह संपर्क नंबर एक नई योजना का काम कर रही है | मुख्यमंत्री के इस नंबर पर कोई भी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है और दर्ज की गई समस्या या शिकायत पर 3 घंटो के अंदर करवाई की जाएगी | इस नंबर पर आने वाली समस्याओ व शिकायतों पर योगी जी की नज़र रहेगी | इस नंबर के जरिये कोई भी अभी समस्याओ को बिना परेशानी दर्ज करवा सकता है |

योगी सरकार ने लड़कियों की मदद के लिए और उनकी सुरक्षा के लिए एंटी- रोमियो स्क्वाड की शुरुआत की और अन्य मुख्य आदेश जारी किये | एंटी- रोमियो स्क्वाड की मदद से राज्य में लड़कियों और महिलाओ के साथ होने वाली छेड़छाड़ के साथ रोक लगाई गई है | इसी तरह अब योगी जी ने आपन व्हाटसअप फोन नंबर लागू कर दिया है |

सीएम ने राज्य के सभी लोगो की परेशानिया सुन पाए और उनको हल कर पाए उसके योगी जी ने अपना नंबर वास्तविक नंबर राज्य में जारी किया है | मुख्यमंत्री जी ने परीक्षाओ में हो रही नक़ल को रोकने के लिए भी फोन नंबर जारी किया है | सरकार राज्य में कण्ट्रोल रूम भी बनाएगी, जिससे जल्द-से-जल्द करवाई की जाए |

यूपी राज्य में जारी मुख्यमंत्री जी के नंबर पर शिकायत दर्ज करवाने का समय प्रात: 7 बजे से सायं 7 बजे तक होंगी | इसके लिए राज्य में कण्ट्रोल रूम भी स्थापित किये जाएंगे |

सीएम व्हाटसअप नंबर :- 09454404444
परीक्षा में नक़ल करने वालो की सुचना देने के लिए फ़ोन नंबर :- 0522-2236760, 9454457241

Monday, 12 June 2017

डिजिटल कम्युनिटी पुलिसिंग प्रोग्राम उत्तरप्रदेश - डिजिटल वॉलंटियर्स ईमेल, ट्विटर, फेसबुक पेज पर दे सुझाव

उत्तरप्रदेश में जनता से जुड़ने व समस्याओं का समाधान निकालने के लिए प्रदेश की पुलिस ने डिजिटल कम्युनिटी पुलिसिंग प्रोग्राम को शुरू किया है | इस योजना के तहत राज्य के  डीजीपी सुलखान सिंह के आदेश पर 'डिजिटल वॉलंटियर्स' बनाए जाएंगे | इस योजना को प्रथम चरण में, परियोजना के रूप में कुछ जिलों में शुरू किया जाएगा तथा दूसरे चरण में, अन्य जिलों में विस्तार से शुरू कर दिया जाएगा |  उत्तर प्रदेश पुलिस की सोशल मीडिया सेल द्वारा डिजिटल वॉलंटियर्स के संदर्भ में जनता से सुझाव आमंत्रित किए गए है | डीजीपी मुख्यालय में पीआरओ एडिश्नल एसपी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि हम जनता के सहयोग से टू वे कम्युनिकेशन डेवलप करेंगे |

इस योजना को शुरू करने से पहले पुलिस विभाग ने खाका तैयार कर रखा है, जिसमें जनता से सुझाव आमंत्रित किए गए हैं | योजना में बेहतर सुझावों को अपने प्लान में शामिल कर एक ब्लू प्रिंट तैयार कर, इसके बाद लागू किया जाएगा | इस सुझाव की प्रक्रिया में वालंटियर का बैकग्राउंड और कम्युनिटी को वेबसाइट पर इतिहास चेक किया जाएगा, जिसमे थोड़ा समय लग सकता है |

डिजिटल कम्युनिटी पुलिसिंग प्रोग्राम :- 

इस योजना को नोएडा, वाराणसी, लखनऊ और आसपास के जिलों एवं बाराबंकी, सीतापुर आदि शामिल किए गए हैं | इस योजना में वॉलंटियर को सुझाव के लिए कोई भी व्यक्ति 10 बिंदुओं में अपने सुझाव दे सकता है | इसके लिए पुलिस ने ईमेल, ट्विटर, फेसबुक पेज जारी किये है |

ईमेल - dvuppolice@gmail.com

ट्विटर - @uppolice, #dvupp

फेसबुक - @uppolice