Thursday, 11 May 2017

दिल्ली सर्वोदय विद्यालयों ने जारी की कक्षा 9th नॉन प्लान दाखिले का रिजल्ट की सूची

जैसा की आप जानते हैं दिली में सर्वोदय विद्यालय में नॉन प्लान एडमिशन के लिए आवेदन कियेगये थे ! जिसकेल लिए हजारों की संख्या में फॉर्म भरे गए थे! यह दाखिले कक्षा छंठवि और नौंवी के लिए शुरू किये गए थे ! यह सुविधा दिल्ली के सभी सर्वोदय विद्यालयों के लिए शुरू की गयी थी !

 दिल्ली के 150 से अधिक विद्यालयो में ऑनलाइन आवेदन किये गए थे. आवेदन की प्रकिर्या ऑनलाइन की गयी थी, ऑनलाइन आवेदन निचे दी गयी वेबसाइट के द्वारा किये गए थे!


ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि के समाप्त हो चुकी है और दूसरी ओर चयनित छात्रों की सूची जारी की गयी है. चयनित छात्रों के नाम अथवा रिजल्ट जननेकेलिए आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.



  • सबसे पहले विद्यार्थी सर्वोदय विद्यालय की वेबसाइट पर जाए
  • उसके बाद गवर्नमेंट स्कूल एडमिशन पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपके सामने नॉन प्लान एडमिशन फॉर्म सामने आएगा
  • सभी जरूरी जानकारी को भरने के बाद शो रिपोर्ट पर क्लिककर दे
  • इसके बाद चयनित विद्यार्थियों की सूची सामने आ जाएगी. अब आप अपना नाम इस लिस्ट में देख सकते हैं.

  • ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

    Monday, 8 May 2017

    छत्तीसगढ़ में शुरू हुई डोर टू डोर कचरा संग्रहण योजना

    डोर टू डोर कचरा संग्रहण योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई गयी एक पहल है जो की स्वच्छ भारत अभियान के तहत शुरू की गयी है. हलाकि योजना को पहले भी शुरू किया जा चूका है, लेकिन तैयारियां पूरी न होने के कारन इसको ट्रायल का नाम दे दया गया.

    डोर टू डोर कचरा संग्रहण योजना का उद्घाटन कल पार्षदों ने अपने अपने वार्ड से 8 मई 2017 को शुरू कर दिया गया. यह योजना मानसरोवर और सिविल लाइन्स के आठ वार्ड में शुरू की गयी थी.

    यह योजना लोगो को सफाई के प्रति जागरूक भी करेगी. राजस्थान के जयपुर को सफाई की रेस में 215 व नंबर मिला है. इसलिए इस योजना को दोबारा शुरू किया है. निगम ने ठेका कम्पनी को तत्काल काम करने के लिए कहा गया है.


    कम्पनी ने सात दिन के ट्रायल के बाद जागरूकता अभियान के बाद आज से योजना का ट्रायल शुरू कर दिया गया है.

    फ़िलहाल इस योजना को वार्ड 40 से 43 और सिविल लाइन्स जाने के वार्ड 20 , 21 , और 58 से शुरू कर दिया गया है. इस योजना के अंतर्गत लगभग हर साल 44 .41 करोड़ रुपये की लागत खर्च होगी.

    राजस्थान की सभी सरकारी योजनाएं 

    मेरा अस्पताल/E -हॉस्पिटल योजना उत्तर प्रदेश

    अभी कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने इ हॉस्पिटल योजना स्टार्ट की थी, जिसके बाद सरकार ने अब मरीजों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए मेरा अस्पताल नाम की योजना शुरू की है.

    जिसके अंतर्गत उप. सरकार मरीजों को अच्छी सुविधाएँ प्रदान करेगी. यह योजना केंद्र सरकार द्वारा लागू की गयी है, जिसकी पुस्टि करते हुए मनोहर लोहिया अस्पताल के निर्देशक डॉ. DS नेगी ने किया है.


    फीचर्स ऑफ़ मेरा अस्पताल योजना



  • इस योजना में इंटेरेक्टिव वॉइस रिस्पांस सिस्टम (IVRS) लगेगा जो की मरीजों को मिल रहे इलाज और अन्य सुविधयों की जानकारी फ़ोन पर देगी. इसके अंतर्गत एक ऐसी टीम का संगठन किया जाएगा, जो अस्पताल में भर्ती मरीजों की शिकायत सुनकर उन्हें सुविधा देंगे.
  • योजना के तहत OPD में रजिस्ट्रेशन के समय अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
  • पंजीकरण की पर्ची पर लिखे नंबर को योजना के अंतर्गत पोर्टल में फीड करा दिया जाएगा, जिससे इंटेरेक्टिव वॉइस रिस्पांस सिस्टम द्वारा मरीज से फ़ोन पर बात करके संतुस्ती की जानकारी ले सकेंगे.
  • मेरा अस्पताल योजना पूरे उत्तर प्रदेश के 30 अस्पतालों में लागू की जाएगी जिसमे कुछ सेहरों का च्यं किया गया है जैसा की आप निचे देख सकते हैं.
  • उइसके लिए के मेरा अस्पताल अप्प भी जारी किया है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
  • डाउनलोड लिंक : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mahiti.myhospital&hl=en