Saturday, 15 July 2017

डाउनलोड Coms-Rail Sarathi App टिकट बुकिंग और रजिस्ट्रेशन

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए इंटीग्रेटेड रेल सारथी ऐप्प का शुंभारंभ किया है | इस ऐप्प के जरिये यात्रियों को सुविधा प्रदान की जाएगी | इस रेल सारथी ऐप्प को 14 जुलाई, 2017 को लांच किया गया है | इस ऐप्प के जरिये रेल उपभोक्ता ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ ले सकते है | इस ऐप्प को गूगल प्ले स्टोर के द्वारा डाउनलोड भी किया जा सकता है | इस योजना को किसी भी एंड्राइड फोन में डाउनलोड/ इनस्टॉल किया जा सकता है |

इस रेल सारथी मोबाइल ऐप्प के लांच होने के कारण यात्रियों को टिकट लेने के लिए स्टेशन पर लंबी कतार में नहीं लगाना होगा एवं यात्रा के समय होने वाली असुविधा की शिकायत की जा सकती है | इस ऐप्प का लाभ सकर उनको मिलेगा जो ट्विटर का इस्तेमाल नहीं करते है |

डाउनलोड रेल सारथी ऐप्प :

इस रेल सारथी ऐप्प को "GOOGLE PLAY STORE“ से डाउनलोड किया जा सकता है |

“GOOGLE PLAY STORE“ पर जाने के बाद "COMS-for Rail Sarathi Mobile App" द्वारा देख सकते है |  

रेल सारथी ऐप्प को इनस्टॉल कर सकते है | यह एंड्राइड फ़ोन में भी डाउनलोड किया जा सकता है |

No comments:

Post a Comment