Wednesday, 16 August 2017

upbocw.in - उत्तरप्रदेश आवास सहायता योजना 2017 डाउनलोड एप्लीकेशन फॉर्म

उत्तरप्रदेश राज्य सरकार ने उत्तरप्रदेश आवास सहायता योजना 2017 का शुभारम्भ किया। इस योजना के तहत राज्य सरकार पंजीकृत श्रमिकों व मजदूरों को upbocw.in के माध्यम से आवेदन-पत्र डाउनलोड करने के लिए आमंत्रित करती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए श्रमिकों को uplabour.gov.in पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर कर अपना पंजीकरण करवाना होगा। इस आवास योजना के तहत राज्य सरकार पंजीकृत गरीब श्रमिको को आवासीय सुविधा के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है। राज्य के अधिकांश श्रमिक गरीब है लेकिन वह बीपीएल सूची में नाम नहीं होने के कारण उन्हें कोई लाभ नहीं मिल पाता।

आवास सहायता योजना उत्तरप्रदेश :

इस आवासीय योजना के तहत लाभार्थी को केन्द्र ⁄ प्रदेश सरकार की अन्य किसी योजना में आवास हेतु सहायता का लाभ पाने वाले श्रमिको आवासीय योजना का पात्र नही बनाया जाएगा। इस योजना में वित्तीय वर्ष 2017 के पंजीकृत निर्माण श्रमिक पात्र होंगे। उन श्रमिको को लाभ मिलेगा जिनके पास स्वयं अथवा परिवार के नाम समुचित भूमि उपलब्ध हो। इस योजना का लाभ सम्पूर्ण जीवन में श्रमिकों को केवल एक बार ही मिलेगा। योजना के तहत आवेदक को घर की मरम्मत हेतु 15000 रुपये की धनराशि मिलेगी।

उत्तरप्रदेश आवास सहायता योजना Download Application Form

Friday, 4 August 2017

भारतीय मानक ब्यूरो लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन - manakonline.in

भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) एक सैंवधानिक निकाय है, जो सभी उत्पादों के लिए उत्पाद प्रमाणन योजना ले अंतर्गत ISI का मानक चिन्ह के प्रयोग करने का लाइसेंस प्रदान करता है। दूसरे शब्दों में कहें तो यह एक ऐसा निकाय जो किसी उत्पाद की क्वालिटी और शुद्धता का प्रमाण देती है।

भारतीय मानक ब्यूरो लाइसेंस में ऑनलाइन आवेदन :
  • इस भारतीय मानक ब्यूरो लाइसेंस प्राप्त करने के लिए विभाग की अधिकृत वेबसाइट manakonline.in पर जाना होगा।
  • लाइसेंस प्राप्त करने के लिए प्रक्रिया ऑनलाइन होंगी।
  • लाइसेंस प्रदान करने की पूरी प्रकिर्या, वेराइटी समावेश और लाइसेंस का रेनुअल 15 मई 2017 तक मेक ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं।
  • आवेदक/लाइसेंसी याद रखे की 10 मई 2017 से ऑफलाइन आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

मुख्यमंत्री मेधावी बालिका शिक्षा संवर्धन योजना उत्तरप्रदेश ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

मुख्यमंत्री मेधावी बालिका शिक्षा संवर्धन योजना को उत्तरप्रदेश की मेधावी छात्राओं के लिए शुरू की गई है। इस योजन के तहत राज्य के 10वीं कक्षा के मेधावी छात्राओं को दिया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस योजना में चयनित छात्राओं को 10 हजार रुपये दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री मेधावी बालिका शिक्षा संवर्धन योजना में मिलने वाली राशि को छात्रा के बैंक खाते में भेज दिए जाएंगे। इस योजना में आवेदन के लिए 1 जुलाई से 1 नवंबर, 2017 तक लागू किये जाएंगे। इस मेधावी बालिका शिक्षा संवर्धन योजना का लाभ लेने के लिए scholarship.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पोर्टल पर सभी प्रक्रिया एवं रजिस्ट्रेशन होने के बाद लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे अंतरण पी. एम. एस. के माध्यम से राशि को जमा करवा दिया जाएगा।

अल्पसंख्यक विद्यार्थी छात्रवृत्ति योजना 2017 - डाउनलोड ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म

केंद्र सरकार ने अल्पसंख्यक विद्यार्थी छात्रवृत्ति योजना 2017-18 की शुरुआत की गई है। इस अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू की गई है। इस छात्रवृत्ति योजना के पात्र मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन व पारसी वर्ग विद्यार्थी होंगे। इस छात्रवृत्ति योजना को तीन भागों में बाँटा गया है – पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति और मैरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना।

इस छात्रवृत्ति योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2017 निर्धारित की है तथा नवीन विद्यार्थियों के लिए 31 अगस्त, 2017 तक आवेदन प्रक्रिया को तय किया है । सरकार ने विकलांग स्कॉलरशिप योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2017 तय की गई है।

अल्पसंख्यक विद्यार्थी छात्रवृत्ति योजना 2017-18 में रजिस्ट्रेशन के लिए scholarships.gov.in पर जाना होगा तथा इच्छा के अनुसार, छात्रवृत्ति योजना में आवेदन कर सकते है।

प्रगति योजना 2017 - मार्केटिंग योजना के तहत गैस एजेन्सी के एप्लीकेशन फॉर्म

केंद्र सरकार ने नागरिकों के लिए प्रगति योजना 2017 को शुरू किया है। जिसके तहत व्यापार से जुड़ने के लिए नई मौका दिया है। यह परियोजना मार्केटिंग योजना के अंतर्गत आवेदन कर लाइसेंस प्राप्त कर सकते है। इस योजना में आवेदन करने के लिए हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल जारी किया गया है। इस योजना का लाभ एवं आवेदन आम जनता कर सकती है।

केंद्र सरकार ने यह प्रगति योजना 15 राज्यों में लागू की गई है। इस प्रगति योजना में आईबीपी गैस ने भारत में 508 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कर सकते है। योजना में आवेदनकर्त्ता भारत का नागरिक होना चाहिए। योजना में आवेदन के लिए आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष के बिच होनी चाहिए।

प्रगति योजना 2017 में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन